मादक पदार्थाे की तस्करी एवं नशा मुक्ति की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर एल एन मंत्री का जिले में नवाचार

पाली/सुमेरपुर। पाली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशा-मुक्ति की रोकथाम के लिए आमजन एवं युवा पीढी को जागरूक एवं सतर्क करने के लिए कोकीन, हेरोइन, मेथामफेटामाइन और सिंथेटिक ड्रग्स जैसे अवैध व्यापार एवं औषधियों की खेती, निर्माण, वितरण और बिक्री की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर पाली एलएन मंत्री की पहल पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 तक के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएंगा।
जिला कलक्टर एल एन मंत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। जिसका आयोजन ग्राम स्तर पर पीईईओं एवं शहरी स्तर पर युसीईईओं द्वारा सपांदित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम स्थान तीनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहने वाले वाले प्रतिभागी को ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
ब्लॉक स्तर तीनो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। तीनो प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागियों को नकद राशि 1000 रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर समस्त प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियो की प्रतियोगिता जिला स्तर पर संपादित की जायेगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा 5100-5100 रूपये एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100-2100 रूपये नकद राशि, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर 20 जनवरी सोमवार को, ब्लॉक स्तर पर 24 जनवरी शुक्रवार को, जिला स्तर पर 29 जनवरी बुधवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निबंध का विषय ‘‘नशे की लत समस्या और समाधान’, प्रश्नोत्तरी में मादक प्रदार्थाे की समस्या, समाधान, नुकसान एवं घातक परिणाम से संबंध प्रश्नोत्तरी की जाएगी।
भाषण प्रतियोगिता में मादक पदार्थाे की समस्या, समाधान, नशीली दवा का दुरूपयोगः एक बढती चुनौती, मादक पदार्थाे के प्रभावः स्वास्थ्य समाज एवं अर्थव्यवस्था एवं मादक पदार्थाे का शिक्षा एवं जागरूकता पर आयोजित होगी। इन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य किसी भी देश का भविष्य और देश की तरक्की देश के युवाओं पर टिकी होती है। देश की युवा पीढी अगर गलत रास्ते पर चले जाए तो निश्चित तौर पर उनका जीवन अंधकार में चले जाता है।
मादक पदार्थाे की तस्करी एवं नशा मुक्ति समाज में एक महत्वपूर्ण समस्या वर्तमान में बनी हुई है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करती है। यह स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे एवं जोखिम में डाल सकती है। नशे के कारण व्यक्ति निरंतरता और सामाजिक दूरी महसूस करता है।
नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती है जैसे मुुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफडे का कैंसर दिल की बीमारी आदि इस हेतु नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। इस नवाचार से नशा-मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढावा मिलेगा।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.