Breaking News

रोडवेज बस स्टेण्ड में निजी बस परिचालक एवं टैक्सी यूनियन अध्यक्ष भिड़े

स्वामी रोडवेज बस स्टेण्ड पर निजी बसों का जमावड़ा

सुमेरपुर। उपखंड के तखतगढ़ के स्वामी विवेकानंद रोडवेज बस स्टेण्ड में निजी बस परिचालक एवं टैक्सी यूनियन अध्यक्ष परबतसिंह भिड़ गए। सवारियों को लेकर स्वामी रोडवेज बस स्टेण्ड पर निजी बसों का जमावड़ा रहता है। हालांकि नगरपालिका ने निजी बसों का समीप में स्टेण्ड अलग से दे रखा है। ऐसे में रोडवेज बस स्टेण्ड में आने से राजस्व नुकसान हो रहा है। अध्यक्ष परबतसिंह सहित अन्य टैक्सी चालकों ने रोडवेज बस स्टेण्ड में निजी बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगवाने एवं बस चालक द्वारा कुचलने की धमकी देने से आहत होकर थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की है।

जानकारी के अनुसार तखतगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टेशन में दो बस स्टेण्ड है। जहां रोडवेज बस स्टेण्ड में रोडवेज बसों का आवागमन होता रहता है। रोडवेज को नगरपालिका को किराया दे रखा है। रोडवेज के समीप प्राईवेट बस स्टेण्ड में जालोर, फालना, सुमेरपुर, शिवगंज के अलावा अन्य निजी बसों का ठहराव हो रहा है। ज्ञापन में बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब खालसा बस के परिचालक परबत कुमावत भी रोडवेज बस स्टेण्ड में बस लेकर आया। उसे टोका तो वे हाथापाई पर आ गया। वहीं, टैक्सी परसीट होने का हवाला देकर कुचलने की घमकी भी दे गया। बताया जा रहा है बसों के अलावा अन्य निजी वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बसों का ठहराव हो रहा है। ऐसे में राजस्व नुकसान भी हो रहा है। पूर्व में निजी बसों के ठहराव को लेकर व्यापार एवं उधोग मंडल मंडल ने पालिका प्रशासन को भी सूचना दे चुके है। ऐसे में इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नही हो पाई है।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.
Back to top button