समस्याओं को लेकर सही तरीके से लड़ना होगा, बॉम्बे मेटल एक्सचेंज लिमिटेड की उद्योग संगोष्ठी

- मुंबई
दीपक जैन
हमारी जो भी समस्याएं है उन्हें सही तरीके से लेकर सरकार के समक्ष पेश करना होगा, तभी इसपर कुछ निर्णय संभव होते हैं।
उपरोक्त विचार बॉम्बे मेटल एक्सचेंज लिमिटेड की और से आयोजित उद्योग संगोष्ठी में व्यक्त किये।इस संगोष्ठी में अलग अलग विभागों के संबंधित लोगों से चर्चा जिसमे विशेषज्ञों ने उपस्थित व्यापारियों का मार्गदर्शन किया।पवई में आयोजित संगोष्ठी के प्रथम सत्र में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) नियामक मुद्दे और चुनौतियां जिसके मॉडरेटर महेंद्र मेहता व पैनल में आशीष वकले,पिनाकी गुप्ता, प्राज्योत दहिकर,राजेश अग्रवाल,दृतिय सत्र में विस्तारित उत्पादक जिम्मेदारी (EPR) अनुपालन जिसके मॉडरेटर डॉ संदीप वखारिया व पैनल में सौरभ गर्ग,अनुपम अग्निहोत्री,मयंक पारीक,तृतीय सत्र में माल और सेवा कर (GST) / आयकर (IT) पीएमएलए नोटिस और अनुपालन के चर्चा सत्र के मॉडरेटर संदीप जैन, अध्यक्ष, बीएमई व पैनल में विक्रम कुलकर्णी,एंड अभिषेक रस्तोगी, विक्रम कुलकर्णी, एमपीएस सेंगर,एंड विद्द्यासागर उबाले तथा आखरी सत्र में सीमा शुल्क (कस्टम्स) नोटिस एफटीए, बैंक गारंटी और निकासी मुद्दे पर मॉडरेटर अल्पेश मुनोत व पैनल में एंड राधेश्याम शर्मा,जोसेफ गौड़ा पाटिल, अनिल बालानी एंड प्रतीक बंसल ने भाग लिया।सत्र में पूर्व अध्यक्ष रीख़ब कोठारी ने मार्गदर्शन व संचालन सुशील कोठारी ने किया।यह जानकारी एसोसिएशन के निदेशक अतुल गोयल ने दी।इस अवसर पर प्रवीण गोयल, मनीष जैन, मिहीर पारेख, पूजन पारेख उपस्थित थे।