बालिका विद्यालय मे निशुल्क पाठ्य पुस्तक व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित
सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका विद्यालय सादड़ी में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य समाज सेवी शिक्षाविद्उम्मेद मल गेहलोत व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बालिकाओं को निशुल्क पाठयपुस्तक व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित की गई।
निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी श्रीमती मनीषा सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1से 12की बालिकाओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तके व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित की गई। गेहलोत ने सभी बालिकाओं को पढाई का महत्व बताया तथा पढ़ाई करके अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य माली ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अमावस्या पर संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें सत्र 2023-24के लिए विकास योजना को पढ़कर सुनाया गया तथा अनुमोदन किया गया। बैठक में विद्यालय हित में की निर्णय लिए गए।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि कक्षा 1-12के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व विद्यार्थी दैनंदिनी वितरित की जाती है।
यह टॉप न्यूज भी पढ़े – बाली: नाचते गाते सारणेश्वर रमणीया धाम द्वितीय कावड़ यात्रा रवाना
वित्तीय जरूरत का समाधान एसबीआई लाइफ-स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान-SBI LIFE SMART CHAMP INSURANCE