कोठार गांव में श्रीराम नाम की धूम, बच्चो से बुजर्गो तक की जुबान में श्रीराम
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की धूम देश के प्रत्येक कोने कोने में है। रामभक्त अतिउत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा अभियान में रामकाज में जुटे हुए हैं।
उपखंड कार्यालय बाली क्षेत्र कोठार से Luniya Times News के रिपोर्टर डीके देवासी ने बताया कि कोठार गांव में बच्चों से बुजुर्गो तक में रामभक्ति और युवाओं मे अति-उत्साह व जोश राम काज में जुटे हुए हैं।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के रंग में जहां पूरा देश राम मय में होता जा रहा है। पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र में बसा हुआ कोठार गांव भी श्रीराम के रंग से रंगा हुआ है। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी जिसमे रामभक्त महिला पुरुष शामिल होकर श्रीराम कीर्तन करते हुए गांव की फेरी लगाते हैं। गांव में कई स्थानों पर श्रीराम पताकाएं लगाई गई। कोठार गांव में प्रतिदिन सायंकाल महिलाओं द्वारा “राम आयेंगे” के मंगलगीत गाएं जा रहे है।
कोठार के स्थानीय लष्मणभाई, देवासी राम भाई कलोतरा, दानाराम देवासी, मंगलाराम, लक्मण नौगु, ओबाराम, कानाराम हिंदुराम , हक्माराम देवासी, प्रकाश देवासी, प्रताप देवासी , कालू देवासी सहित कई रामभक्त रामकाज में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त महिला मंडल द्वारा अतिउत्साह के साथ हो रहे भजन-कीर्तन
पाली के गुङा ऐदला मे चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी से
Yay google is my king helped me to find this outstanding site! .