51लाख से अधिक पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ 41लाख 28750 रुपए DBT के माध्यम से CM गहलोत ने हस्तांतरित किए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश के 51 लाख 21 हजार 969 पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ 41 लाख 28 हजार 750 रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मई-जून माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि (न्यूनतम 1000 रुपए) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से भेजकर राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत और उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
अपनी पेंशन की राशि ऐसे करे चैक – पेंशनरों के लिए हमेशा सिरदर्द रहता है की पेंशन खाते में जमा हुई है या नहीं, पेंशन के स्टेटस को लेकर हमेशा चिंतित रहते है एवं ईमित्र के चककर लगाने पड़ते है. अगर आप या आपका कोई परिचित इस समस्या से ग्रसित है तो अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। हम आपको मोबाईल में किस प्रकार से पेंशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है, यह बताने वाले है.
सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लीक करना होगा RAJSSP यहाँ क्लीक करे आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी PPO संख्या डालनी है, उसके नीचे आपको केप्सा फील करना (लिखना) होगा। केप्सा एजिटिश डालने के बाद सबमिट करे. जैसे ही आप सबमिट कर देंगे आपके सामने एक लैदर खुलकर आएगा जिसमे आपके बैंक कहते में भेजी गई राशि एवं भेजे जाने के लिए तैयार राशि की जानकारी मिल जाएगी।
गहलोत ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा कि आमजन को न्यूनतम आय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में कमी नहीं रखी जाएगी। इसी भावना को लेकर राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रोजगार गारंटी को लेकर एक्ट बनाएंगे। इससे प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन राशि सहित हर वर्ष 15 प्रतिशत बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाएगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत राजस्थान में न्यूनतम 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित करेंगे।