पीसीसी सचिव डिम्पल राठौड़ का कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव बनने पर डिम्पल राठौड़ का कांग्रेस नेता हितेश सिरोया के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी सदस्य ने स्वागत किया।
देसूरी पाली जिले की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डिम्पल कंवर राठौड़ घाणेराव को राजस्थान कांग्रेस कमेटी में सचिव पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। राठौड़ वर्तमान में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव व पूर्व में पाली जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव रह चुकी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सचिव पद पर राठौड़ की नियुक्ति देने पर बाली कांग्रेस नेता हितेश सिरोया व सादड़ी नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा सहित स्थानीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने डिम्पल राठौड़ का स्वागत कर शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार।
बाली से कांग्रेस नेता हितेश सिरोया ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी और उन्हें माला भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर बधाई देते हुए कहा कि देसूरी ब्लॉक से पहली बार किसी को पीसीसी में नियुक्ति मिली हैं। जो खुशी की बात हैं। उनके साथ प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा ने कहा कि इस नियुक्ति से महिलाएं पार्टी से जुड़ेगी और संगठन मजबूत होगा।
इस दौरान मौजूद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा, मेवाराम ओड़ पाली, प्रवीण चौधरी, हैप्पी मेवाडा़, पार्षद रमेश प्रजापत, वसीम नागौरी, शकिल छिपा ने भी उन्हें पुष्प भेंटकर प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दी है।