EDUCATIONShort News
12th बोर्ड की परीक्षा में वैष्णव समाज की लड़किया रही सबसे आगे
छात्रा नीतू वैष्णव ने 12 वी कला वर्ग में 94 प्रतिशत अंक तो वही दीक्षा वैष्णव के 12, वी बोर्ड कामर्स में 91:00 प्रतिशत अंक बने
- पाली।
12 वी बोर्ड की परीक्षा में वैष्णव समाज की लड़कियों ने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, परिवार और वैष्णव समाज नाम रोशन किया।
घेवरचन्द आर्य पाली
वैष्णव समाज विकास संस्था संरक्षक श्रीराम वैष्णव ने बताया कि सांखला उच्च माध्यमिक विद्यालय कि छात्रा नीतू वैष्णव पुत्री जगदीश वैष्णव ने 12 वी कला वर्ग में 94 प्रतिशत अंक, रामदेव रोड निवासी दीक्षा वैष्णव के 12, वी बोर्ड कामर्स में 91:00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है।
वैष्णव समाज (च.स.) विकास संस्था पाली के अध्यक्ष दिनेश निम्बार्क एवं संस्था संरक्षक गणपत दास निम्बार्क, श्रीराम वैष्णव, पूनम दास वैष्णव तथा मुकेश वैष्णव ने बच्चों के निवास स्थान जाकर माला पहनाकर आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।