जयपुर, 14 मार्च।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज का आधार हैं। स्कूलों में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है। विद्यार्थी इसे जीवन में अपनाएं तो वे शानदार स्वास्थ्य प्राप्त करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर जिले के अजयसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों में दूध उपलब्ध करवा रही है। यह एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्वगुरू बन रहे हैं। देश आगे बढ़ रहा है। इसमें शिक्षा का भी अहम स्थान है। देश और प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू हो रही है। इसमें शिक्षण को बेहद प्रभावी तरीके से लागू किया गया है। शिक्षकों को विद्यार्थियों को बताना चाहिए कि हमारे राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, शिवाजी महान हैं, उन्होंने देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी तरह भूगोल, गणित और अन्य विषयों को भी प्रायोगिक और सहज, सरल तरीके से समझाना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूल में शिक्षण के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी विद्यार्थी से जुड़ें। उनके घर जाएं, उनकी शैक्षणिक उन्नति पर परिवार से चर्चा करें, सुझाव दें तभी हम सुयोग्य नागरिकों के निर्माण में अपना सम्पूर्ण योगदान दे पाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि हमारा देश, प्रांत, जिला, शहर और गांव श्रेष्ठ बनें। उन्होंने अजयसर स्कूल के क्रमोन्नयन के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार किए गए थे। उन्हें लागू किया जाए तो विद्यालय और शिक्षण प्रभावी बनेगा।
इस अवसर पर सतीश बंसल, सीताराम शर्मा, महेंद्र रावत सहित कई जनप्रतिनिध, ग्रामीण व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रवीन्द्र
I am not sure where you’re getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning much more or understanding more. Thanks for fantastic info I was looking for this information for my mission.