Newsबड़ी खबर

श्री मेघवाल समाज युवा संगठन 7 गाँवों द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जवाली में हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर

पाली – हनुमान सिंह राव

पाली|  जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के जवाली गाँव के ज्वालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेघवाल समाज युवा संगठन 7 गाँवों के तत्त्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता बाबा रामदेव मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ आगाज किया गया ।

कार्यक्रम में बुद्धाराम परिहारिया (पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), पुखाराम वाघोणा (पूर्व अध्यक्ष : श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी), लक्ष्मण मेन्सन ढारिया, रमेश कुमार मैंसन ढारिया,चुन्नीलाल जोगसंद सेदरिया व पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण वाघोणा के आथित्य में राष्ट्रगान एवं खिलाड़ियों के परिचय के साथ शुभारंभ किया गया ।

सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कड़ेला ने बताया की पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परिहारिया ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। इस दौरान सभी भामाशाहों व अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर बहुमान किया गया।
कार्यकारिणी अध्यक्ष छगनलाल आगलेचा ने बताया की प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही है, प्रथम दिन का उद्घाटन मैच किशनपुरा व कुरना की टीमों के बीच खेला गया जिसमें किशनपुरा की टीम विजयी रही । दूसरा मैच चांचौडी व करणवा के बीच खेला गया, जिसमें करणवा की टीम ने विजयी हासिल की ।


यह भी पढ़े   अति. जिला कलेक्टर ने नाणा उपतहसील कार्यालय में किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए


इसके पश्चात तीसरा मैच इटन्दरा मेड़तियान व प्रतापगढ़ के बीच में खेला गया जिसमें इटन्दरा मेड़तियांन ने जीत हासिल की। अंत अध्यक्ष आगलेचा ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी आगंतुको व भामाशाहो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं , कार्यकारणी सदस्यों सहित काफी संख्या में समाज बंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान प्रतियोगिता का मंच संचालन गोवर्धन भटनागर खारड़ा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button