- कंवलियास
गौतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास हाइवे स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र प्रिंस सुथार के 14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर और राष्ट्रीय स्तर हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपने विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करने पर विधालय में सम्मान समांरोह आयोजित हुआ.
विधालय के निदेशक किशोर छतवानी ने बताया कि 14 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रिंस सुथार राजस्थान टीम में खेलते हुए 14 वर्ष बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल प्राप्त किया इस अवसर पर आयोजित समारोह में परिवारजनों और छात्र का विधालय द्वारा बहुमान किया गया छतवानी ने बताया की पूर्व में स्थानीय विद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने जिले का खिताब जीता उसके बाद छात्र छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ अकेडमी कोच दुर्गेश सिंह राठौड़ के अथक प्रयास और दिन रात की कड़ी मेहनत से बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने और कई छात्र छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन होने पर कोच का विद्यालय और ग्रामवासियों द्वारा बहुमान किया गया.
इस अवसर पर गौतम सुराणा और छात्र अभिभावक विनोद सुथार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की मेहनत और कोच के प्रयासों के लिए निदेशक छतवानी को बधाई दी समारोह में सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे कार्यक्रम के पश्चात डीजे के साथ कोच दुर्गेश सिंह छात्र प्रिंस और विधालय के निदेशक किशोर छतवानी का डीजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया जहां परिवार जनों सहित ग्राम वासियों ने जगह-जगह अभिनंदन किया