बाली के बेड़ा गाँव में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण एकजुट
350 बीघा जमीन को गोचर में रुपांतरित करने की मांग, पंचायत के बहार दिया धरना
- बाली
क्षैत्र के बेड़ा कस्बे में 350 बीघा भुमि का गोचर भुमि में रूपांतरित करवाने और इस भुमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर बेड़ा गाँव के ग्रामीणों ने पंचायत के बहार धरना दिया।
बेड़ा चौक पर ग्रमीण एकत्रित होकर बेड़ा पंचायत के बाहर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिकारियों को गांव वालों ने बताया कि बेड़ा गांव के अधिकतर लोग पशु पालन कार्य से आजीविका निर्वहन करते हैं। इस तरह कब्जे करने से हमें भविष्य की चिंता सताने लगी हैं। सिवायचक भुमि को अतिक्रमण से मुक्त कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उप तहसीलदार फतेह सिंह ने तत्काल टीम बनाकर खसरा नंबर 38 में अतिक्रमण के रूप में की गई कांटे की बाड बंदी को ग्रामीण की मदद से हटा दिया गया हैं।
जहाँ से नहीं हटा हैं, उसे भी हटा दिया जाएगा। इसके बाद फिर से कब्जा करने पर प्रशासन की ओर कानूनी प्रकिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर उप तहसीलदार फतेह सिंह, नायब तहसीलदार मोतीलाल आर्य, पटवारी श्याम सिंह, प्रवीण कुमार, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह, नेनाराम देवासी, ईश्वर सिंह , रतन सिंह, मनोहर सिंह, भगवान सिंह सहींत सैकड़ों लोग शामिल रहे।