NewsPolitics

विधानसभा की संगठात्मक बैठक सम्पन्न, आगामी चुनाव मे रखा जीत का लक्ष्य

गोडवाड़ की आवाज

भारतीय जनता पार्टी, बाली विधानसभा की संगठात्मक बैठक फालना मार्ग पर रांकावत रिसोर्ट मे विधायक पुष्पेंद्रसिँह राणावत, प्रवासी विधायक शशांक वर्मा, विधानसभा चुनाव प्रभारी आवडदान चारण के सानिध्य मे सम्पन्न हुई.

  • बैठक को सं‍बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रवासी विधायक शशांक वर्मा ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपनी गति तेज करे. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है.
  • चुनाव प्रभारी आवडदान चारण ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर प्रवासी विधायक के कार्यक्रमों को सफलतम पूर्ण करने की कार्यकर्त्ता मे ऊर्जा भरी.

इस बैठक मे पूर्व विधायक अचलाराम मेघवाल, जिला उप प्रमुख जगदीश चौधरी, जिला महामंत्री घिसूलाल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष नरपतसिँह राजपुरोहित, जिला मंत्री दिलीप सोनी, एसटी जिला मोर्चाध्यक्ष थानाराम मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िलाध्यक्ष फीरोज, प्रफुल सिंह राव, मंडल अध्यक्ष गोविन्द मीणा, करण देवासी, शक्ति सिँह, कानाराम माली, जगदीश चौधरी, अशोक पूरी, सतीश सोनी, देसूरी उप प्रधान मानवेन्द्र सिँह, सादड़ी पालिका अध्यक्ष खुमी गणेश बावरी, सादड़ी पालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, फालना पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह, बाली पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, महामंत्री मनोहर सुथार, पन्नालाल माली, नरेश माली आदि उपस्थित थे. मंच संचालन महामंत्री कृष्ण कुमार एवं पूर्व पार्षद सोहनलाल ने किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:26