नवनियुक्त प्रदेश सचिव डिम्पल राठौड़ का ग्रामीणों ने स्वागत किया
देसूरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश सचिव श्रीमती डिम्पल राठौड़ का देसूरी चौराये ग्रामीणों द्वारा माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
राठौड़ अपने दौरे में देसूरी के बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंची। जहां जलाभिषेक कर महंत गोविंदपुरी गोस्वामी महाराज से आशीर्वाद लिया। बाद में चारभुजा मार्ग पर एकत्र लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, वरिष्ठ नेता मिसरू खान पठान, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, युवा कुमावत समाज के प्रवक्ता अशोक कुमावत, युवा कमलेश सोलंकी, अनिल, सोनू, भीमाराम, पंडित नागदा, भवानीसिंह राठौड़ इत्यादि मौजूद थे।
राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ
देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन
राजस्थान में 50 पक्षीघरों का होगा निर्माण, गहलोत सरकार का निर्णय
राजस्थान में 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण राजीव गाँधी ओलंपिक खेल