Crime News

टैम्पो में 44 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एस्कोर्टिंग करते बाईक सवार हुआ नामजद

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान टैम्पो में 44 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया वही टेंपो की एस्कोर्टिंग करते बाईक सवार को नामजद किया

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक टैम्पो में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 44 किलो 330 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही टैम्पो की एस्कोर्टिंग कर रहे बाईक सवार को नामजद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी रावतभाटा सुभाष चन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबरमल यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को थानाधिकारी बेगूं अनुपम मिश्रा आर.पी.एस. (प्रो.) मय पुलिस जाप्ता हमेर लाल उ.नि., हैड कानि. महेन्द्र सिंह, कानि. मुखराम, श्रीभान, मुकेष व फोरू लाल के साथ चरछा नाका पर पहुॅच नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान कनेरा की तरफ से एक मोटर साईकिल व उसके पिछे पिछे टैम्पो आता दिखाया दिया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस जाप्ता को नाकाबंदी करता देख मोटरसाईकिल को पुनः कनेरा की तरफ घुमा कर भाग गया। टैम्पो से चालक व उसका साथी भी टैम्पो से उतर कर भागने लगे जिनको घेरा देकर पकडा। टैम्पो में संदिग्ध माल होने की संभावना को देखते हुए नियमानुसार तलाशी ली गई तो टैम्पो के अन्दर दो कपडे के बोरो मे अवैध अफीम डोडाचुरा 44 किलो 330 ग्राम होना पाया गया। अवैध अफीम डोडाचुरा व टैम्पो, मोबाईल को जब्त कर दोनों आरोपियों भीलवाड़ा जिले के महुवा थाना माडलगढ निवासी 20 वर्षीय चिराग टेलर पुत्र शिव कुमार व 19 वर्षीय दीपक पुत्र शंकर लाल गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।

चिराग टेलर व दीपक गोस्वामी से बाइक सवार का नाम पता पूछा तो उन दोनो ने उसका नाम दिलखुश वैष्णव निवासी महुआ होना बताया। जब्त शुदा अवैध अफीम डोडाचुरा की खरीद एवं आपूर्ति के संबंध में अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button