देसूरी: युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, पोस्टर का हुआ विमोचन
बाली। विधानसभा क्षेत्र के देसूरी कस्बे में युवा कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन हुई. अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गौरव कौशिक, प्रभारी हर्षिता राठौड़, युवा कांग्रेस पाली जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी के सानिध्य में शुक्रवार को कांग्रेस भवन देसूरी में बाली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंशा, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अल्ताफ राजा, जितेंद्र सोलंकी, प्रदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में बैठक हुई. जिसमें बाली विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी कौशिक ने आगामी दिनों में बेंगलुरु में होने वाले युवा कांग्रेस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया साथ ही बेहतर भारत की बुनियाद का पोस्टर विमोचन किया.
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोवर्धन देवासी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.
विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंशा ने बेहतर भारत की बुनियाद और बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो को लेकर अपनी बात रखी.
पार्षद रमेश प्रजापत ने कहा की आपस एक जुट होकर इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे, घर घर जाकर आमजन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओ का प्रचार प्रचार करेंगे.
जिला प्रभारी युवा कांग्रेस हर्षिता राठौड़ व सह प्रभारी ऋषि टाँक, सिध्दार्थ सोनी ने भी युवा कांग्रेस के बारें में जानकारी दी युवा नेता प्रदीप मीणा, अल्ताफ राजा ने क्षेत्र में युवाओं को एकजूट रहने की बात कहीं.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवंशा, किसान नेता दिनेश आदिवाल, पूर्व प्रधान सुशीला गॉड ,वरिष्ठ मिस्रु खां, भंवर सिंह राजपुरोहित, मदन सिंह राजपुरोहित, पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोदपाल सिंह मेघवाल, मदीना बानू, गुड़िया परमार, पार्षद संकर देवड़ा, पार्षद वसीम नागौरी, पार्षद रमेश कुमार, उत्तम सिंह देवड़ा, हैप्पी मेवाड़ा, विक्रमादित्य सिंह राजपुरोहित, निरंजन दहिया, निशार मोहमद कुरैशी, नरेश कुमार मेगवाल, दिलीप मेवाडा, हितेश माली, वसीम खान, सहदाब सेख, हरीश भाटी, एवं युवा कांग्रेस के कई कार्यकता मोजूद थे.
- YOU MUST READ THIS प्रदेश की गहलोत सरकार अब करेंगी 10 लाख पौधारोपण