Short News
निंबेश्वर महंत श्री 1008 संतोष पूरी जी बावजी की पहली बरसी मनाई
भेरू अखाड़ा स्थित मंदिर में श्री महंत जी संतोष पूरी जी बावशी की बर्शी का आयोजन किया गया. बावजी ने आज से एक वर्ष पूर्व देह त्यागी थी
भेरू अखाड़ा स्थित मंदिर में श्री महंत जी संतोष पूरी जी बावशी की बर्शी का आयोजन किया गया. बावजी ने आज से एक वर्ष पूर्व देह त्यागी थी
आयोजन कर्ता महेंद्र सिंह ने बताया कि संतोष पूरी जी बावजी ने करीब 60 वर्ष तक निंबेश्र्र मंदिर में गायों की सेवा की गत वर्ष 118 वर्ष की आयु में उन्होंने देह त्याग दी थी.
इस आयोजन में फतेह सिंह, आर्य मिहिर, अनंत नारायण सिंह, कुलदीप सिंह, प्रकाश गहलोत, अमित मेहता, मोहित मेहता, भूरा राम देवासी, महावीर सिंह आदि भक्त उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
शिक्षा कर्मी का बबूल के पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ शव मिला
सड़क किनारे पुलिया के नीचे दुर्गन्धित लावारिस शव मिला