Short Newsस्थानीय खबर
सेलो फाउंडेशन का सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत पेरवा तालाब का पुनर्जीवन
पेरवा
सेलो फाउंडेशन के तहत संपूर्ण राजस्थान में सुखा मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पिछले 2 सालो से गांवों के तालाबों की खुदाई कर उनका पुनर्जीवन किया जा रहा है।
-
सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत पेरवा गांव में तालाब की खुदाई का कार्य शुरू किया जा रहा है।
सेलो फाउंडेशन के कर्मचारी सचिन जगताप ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी बाली तहसील के 10 गावो में यह कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पेरवा ग्राम में सुखा मुक्त राजस्थान के तहत तालाब के पुनर्जीवन के प्रयासों की सराहना करते हुए वहा उपस्थित ग्रामीणों ने सेलो फाउंडेशन का आभार जताया है।
Loading ...
इस दौरान शंभू सिंह, गोविंद सिंह, हुसैन खान, ओटाराम वैष्णव, प्रताप मेघवाल, मनोज चौहान, राजवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
87 साल की उम्र में बाली के पूर्व विधायक अमृत परमार ने राष्ट्र हित मे मतदान किया
नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
पाली संसदीय क्षेत्र में लगभग 56.8 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
लोकतंत्र के पर्व पर दिखा उल्लास एवं उत्साह, यहा 66.04 प्रतिशत औसत मतदान
2 Comments