Breaking NewsNews

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग सैकड़ो में बीघा की नरई व भूसा हुआ राख

जगम्मनपुर,जालौन।

VIJAY DWIVEDI
Reporter, Uttar Pradesh

Panchnad News with Vijay Dwivedi is belong in UttarPradesh and Reporter of Luniya Times News Website.

callwebsite

विद्युत शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने के कारण सैकड़ो बीघा की नरई एवं हजारों कुंतल भूसा जलकर राख हो गया।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के निकट विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हार्वेस्टर के द्वारा गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा बनने के लिए खेतों में खड़ी अवशिष्ट नरई एवं खेतों में रखें गेहूं बेझर भूसा के ढेर सहित काली ईट भट्ठा के लिए संग्रहित हजारों कुंतल लाही का भूसा जलकर राख हो गया।

IMG 20240503 WA00781

बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की दोपहर समय लगभग 1:00 बजे जगम्मनपुर के निकट अनिरुद्ध सिंह सेंगर के खेतों के पास प्राइवेट नलकूप के लिए गए विद्युत तारों से एक चिंगारी खेतों में गिरी जिससे खेतों में गेहूं की फसल के अवशिष्ट भाग नरई में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण देखते-देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया जिससे लगभग 300 एकड़ खेतों की नरई एवं खेतों में रखा गेहूं बेझर का भूसा जलकर राख हो गया। वहीं काली ईट भट्टा जगम्मनपुर के लिए संग्रहित लगभग नौ हजार कुंतल लाही के भूसे का ढेर भी जलकर भस्मीभूत हो गया।

सूचना पाकर जिलाधिकारी जालौन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुरा सोनू श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह मय पुलिस बल एवं दमकल की दो गाड़ियों सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए व आग बुझाने के सार्थक प्रयास किए। जहा बमुश्किल आग पर काबू पाया।

IMG 20240503 WA0084

आग का रूप इतना प्रचंड था कि यदि उचित समय पर प्रशासनिक सहायता ना होती तो समीप के बेनीपुरा गांव तक आग पहुंच सकती थी। इस घटना में भले ही अनाज का नुकसान ना हुआ हो लेकिन नरई एवं भूसा जलने से पशुओं के लिए भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है।


यह भी पढ़े 

शाहपुरा ज़िले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त

पिंजरा पोल व मंगलेश्वर महादेव गौशाला मादा का निरिक्षण व भौतिक सत्यापन किया

शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा पश्चिमी बंगाल की चुनावी सभाओ को करेंगे संबोधित


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button