स्थानीय खबरखास खबरबड़ी खबर

निजी विद्यालय ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए संकल्प दिलाया

सादड़ी। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी स्कूल के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों एवं कई अन्य माध्यमों में आयोजित कर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाता है। मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए निजी विद्यालयों का भी सहयोग मिलता रहा है। निजी विद्यालय भी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओ में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते है.
संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करते स्थानीय मतदाता

सोमवार को सादड़ी में द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी निजी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान करवाने तथा मतदाताओं को अपने मत का महत्त्व समझाने के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा सादड़ी के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकाली गई। तथा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके, ऐसी कामना के साथ रावल ने सभी नवमत दाताओ को शपथ दिलाई की वे अपने पूरे उत्साह के साथ मतदान करेंगे तथा अपने आस पास के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करते स्थानीय मतदाता

इस अवसर पर द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के निकिता रावल, विद्यालय के अध्यापक विजयलक्ष्मी गोस्वामी, हीना, वनिता बोहरा, शक्ति सिंह व्यवस्थाओं में जुटें रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button