विद्या भारती के मनोहरलाल सोलंकी प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक बाड़मेर में सम्मानित
सादड़ी
विद्या भारती द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतिवर्ष कक्षा 3 से 9 के बालकों के सामरिक ज्ञान वर्धन के लिए देशभर में आयोजित की जाती है। कोई भी निजी विद्यालय इस परीक्षा में भाग ले सकता है। परीक्षा के लिए छात्रों को साहित्य वितरित किया जाता है। इसका राष्ट्रीय स्तर पर संचालन विद्या भारती कुरुक्षेत्र से होता है.
-
इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को भारतीय, संस्कृति, धर्म, इतिहास, पर्व, तीर्थ स्थलों, पवित्र नदियां – पर्वतों एवं राष्ट्रीय महापुरुषों के बारे में जानकारी अत्यंत रोचक एवं सहज पद्धति से दी जाती है। स्थानीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन विद्या भारती की जिला इकाई करवाती है।
जोधपुर प्रान्त में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी द्वारा इस परीक्षा में बेहतरीन नतीजे मिलने पर और सामाजिक सरोकार सेवा निधि समर्पण के लिए इनके विद्यालय द्वारा उत्कृष प्रदर्शन करने पर प्रांतीय स्तर पर बाड़मेर में विद्या भारती की प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक में प्रधानाचार्य सोलंकी को सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक विद्यालय के विद्यार्थियो को जोड़ने तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय के बालकों के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम 89.3 प्रतिशत रहने पर प्रधानाचार्य सोलंकी को प्रांतीय स्तर पर बाड़मेर में यह सम्मान प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े
आईएएस पूजा पार्थ ने विभागीय बैठक में अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीनियर ऑफिसर मीटिंग— सभी अधिकारी कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें – मुख्य सचिव
join our whatsapp group – यहाँ क्लीक कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
2 Comments