ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन बीजापुर में

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित सेवा पखवाडा के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बीजापुर पंचायत समिति बाली में उपखण्ड अधिकारी बाली दिनेश जी विश्नोई ने निर्देशन सम्पन्न हुआ शिविर में तहसीलदारजितेन्द्रसिह विकास अधिकारी बाली भोपाल सिह जोधा ग्राम पंचायत बीजापुर के प्रशासक मौनिका सिह उपसरपंच भोम सिंह दहिया ग्राम विकास अधिकारी बीजापुर विकास दवे पटवारी मोतीलाल सोलंकी पशु-चिकित्सक हरिभाऊ कोरटकर आर्यवेद चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार आयुष चिकित्सक अश्विनी शर्मा महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास राजजिविका अधिकारी पुष्पा चोहान विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अवधेश सिंह ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया उपस्थित रहे ग्रामीण सेवा शिविर बीजापुर का निरिक्षण जिला कलेक्टर पाली एल एन मंत्री ने किया ओर ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायतो का निस्तारण किया गया विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित कर कहा शिविर का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना ही शिविर की सार्थकता है।

जिला कलेक्टर का स्वागत संरपच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह राणावत ने साफा पहनाकर किया सहायक विकास अधिकारी बाली दिनेश जी गेहलोत ने बताया कि ग्रामिण विकस एवं पंचायती राज विभाग के तहत 15 आवासीय भुखण्ड के प ट्टे और4 सरकारी भवनों के पट्टे जारी किये महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में 25और 7 ई-केवाईसी की गईराजस्व विभाग ने आपसी सहमति विभाजन 5 नामांतरण 35ओर बंटवारे 4 फार्मर रजिस्टर 23 शुद्धिकरण के प्रकरण 15 आबादी विस्तार के प्रस्ताव 2कचरा प्रबंधन हेतु आवंटन किया गया।












