News

डंपिंग यार्ड में व देवरिया बालाजी रोड पर कचरा पॉलीथिन खाने से हो रही गौवंश की मौत पर रोक लगाने के लिए तुरंत कारवाई की मांग

प्रभुलाल लोहार


भीलवाड़ा शहर के निकट किर खेड़ा सांगानेर स्थित नगर निगम ट्रेचिंग ग्राउंड डंपिंग यार्ड में कचरा पोलीथीन खाने से आए दिन लगातार हो रही गौवंश की मौत पर रोक लगाने के लिए श्री देव गौ सेवा संस्थान सांगवा श्री राम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा श्री महाराणा प्रताप गौ सेवा समिति श्री कृष्णा गौ उपचार केंद्र हरणी तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा गौपुत्र गौ रक्षा दल व हिन्दू महासभा एवं बजरंग दल भीलवाड़ा द्वारा नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंग डंपिंग यार्ड की बदहाली व चारों तरफ नहीं होने से प्रतिदिन 2 से 3 गौवंश की कचरा खाने से जान जा रही है और कुछ गौवंश बीमार हो रहे है इस गंभीर समस्या को लेकर आमजन व गौ सेवकों में भारी रोष व्याप्त है जिसे आमजन एवं गौ सेवकों ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह व नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी को पत्र लिखकर भेजा गौसेवक नानुराम तेली समिति सचिव लखन राव ने बताया कि जल्द से जल्द चारदीवारी का निर्माण कराया जाए जिससे निर्दोष गौवंश को मौत से बचाया जा सके

WhatsApp Image 2025 10 14 at 18.16.39 1WhatsApp Image 2025 10 14 at 18.16.39 WhatsApp Image 2025 10 14 at 18.16.38

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button