नोहर में डीएल फैशन मार्ट का हुआ भव्य शुभारंभ

नोहर (हनुमानगढ़)। शहर के भगत सिंह चौक के पास रविवार को डीएल फैशन मार्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता आश्रम नोहर के महंत रामनाथ अवधूत एवं बीकानेर से पधारे स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज के सान्निध्य में हुआ। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अमित चाचान ने रिबन काटकर वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच प्रतिष्ठान का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, श्री गौशाला के अध्यक्ष बाबूलाल चाचान, आईएएस हरसहाय मीणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन भाकर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, शैलेन्द्र वर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के हरीशचंद्र शर्मा, गौसेवक श्यामसुंदर स्वामी, धनराज बंसल, मुकेश बंसल, जगदीश बंसल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

फैशन प्रेमियों के लिए नया आकर्षण केंद्र
डीएल फैशन मार्ट के संचालक लोकेश बंसल ने बताया कि यह प्रतिष्ठान नोहर क्षेत्र में आधुनिक फैशन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर खोला गया है। यहां देश की नामी-गिरामी ब्रांड्स के महिला, पुरुष एवं बच्चों के रेडीमेड वस्त्र तथा जूते-चप्पलों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है।
दीपावली पर विशेष छूट
दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए विशेष छूट ऑफर की घोषणा की गई है। इस अवधि में ग्राहक आकर्षक रेंज के रेडीमेड कपड़े और फुटवियर पर बेहतरीन डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे।
समारोह में अतिथियों ने लोकेश बंसल को नए व्यवसाय की शुभकामनाएं दीं और स्थानीय लोगों ने भी फैशन मार्ट के उद्घाटन को शहर के लिए नई व्यापारिक शुरुआत बताया।
— लुनिया टाइम्स न्यूज़, नोहर











