राजस्थान वन विभाग के दिवंगत कर्मचारी किशोर कुमार रॉगी के नोमिनी को मिला ₹1 करोड़ का बीमा क्लेम, एसबीआई बैंक ने सौंपा चेक
मृतक वन कर्मचारी किशोर कुमार रॉगी के नॉमिनी को ₹1 करोड़ का बीमा चेक सौंपा गया। SBI और राजस्थान वन विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत यह सहायता प्रदान की गई। SBI वेतन खाता धारक कर्मचारियों को अतिरिक्त बीमा लाभ मिलता है। चेक वितरण समारोह में SBI और नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

- संवाददाता: भरत जीनगर – राजस्थान वन विभाग के कर्मचारी किशोर कुमार रॉगी की मृत्यु के बाद SBI ने उनके नॉमिनी को ₹1 करोड़ का बीमा चेक सौंपा। जानिए पूरी खबर।
रानी, राजस्थान। राजस्थान वन विभाग के कर्मचारी किशोर कुमार रॉगी की एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात, उनके नामित उत्तराधिकारी (नॉमिनी) दलाराम रॉगी को ₹1 करोड़ रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया। यह बीमा राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और राज्य सरकार के वन विभाग के बीच हुए एमओयू (MOU) के तहत प्रदान की गई है।
बीमा क्लेम चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन SBI बैंक, रानी शाखा में किया गया। इस अवसर पर एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय, पाली से सहायक महाप्रबंधक संजय परिहार, मुख्य प्रबंधक विजयदीप कुमावत, और रानी शाखा प्रबंधक तरुण कुमार गर्ग उपस्थित रहे। इनके साथ ही रानी नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने भी इस अवसर पर भाग लिया और बीमा चेक दलाराम रॉगी को सौंपा।
SBI व वन विभाग के MOU के तहत अतिरिक्त लाभ
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि राजस्थान वन विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुए समझौते के अनुसार, जिन वन विभाग कर्मचारियों के वेतन खाते SBI में हैं, उन्हें कई अतिरिक्त बीमा और वित्तीय लाभ प्रदान किए जाते हैं। दिवंगत कर्मचारी किशोर कुमार रॉगी इसी योजना के अंतर्गत पंजीकृत थे, जिससे उनके परिवार को यह आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।
नगरपालिका उपाध्यक्ष ने जताया आभार
रानी नगरपालिका के उपाध्यक्ष डालचंद चौहान ने राज्य सरकार, वन विभाग और SBI बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाएं कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती हैं।
यह खबर उन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा है जो भविष्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। SBI और सरकारी विभागों के बीच इस तरह की भागीदारी कर्मचारियों को मजबूत आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।