शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देश पर भोपालगंज क्षेत्र में देखी गई जनसमस्याएं

- भीलवाड़ा।
नगर निगम स्तर पर शीघ्र समाधान की आवश्यकता: जनता
शहर विधायक अशोक कोठारी के निर्देशानुसार विधायक कार्यालय की टीम ने भोपालगंज क्षेत्र का दौरा कर सड़क, डिवाइडर निर्माण, सफाई व्यवस्था, बिजली पोल व नाली जैसी अनेक जनसमस्याओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र की नागरिक समस्याओं को प्राथमिकता से चिन्हित कर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा।
मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि निरीक्षण रेलवे स्टेशन मुख्य द्वार से शुरू होकर गोलप्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र चौराहा, सिताराम जी की बावड़ी, और हरी शेवा धाम तक किया गया। इस दौरान पाया गया कि क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर नाली से लेकर सड़क तक पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। डिवाइडर निर्माण के साथ जल निकासी की समस्या को भी ध्यान में रखना अनिवार्य है। सुझाव दिया गया कि ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण के समय हर 6 इंच पर जल निकासी के लिए कट बनाए जाएं और उन्हें नाली से जोड़ा जाए।
टीम ने यह भी पाया कि अधिकांश बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों ने नालियां ढक दी हैं, जिससे नियमित सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या का समाधान जनजागरूकता और दुकानदारों के सहयोग से किया जा सकता है।
सूचना केंद्र चौराहे पर स्थित एक बैंक के समीप खाली पड़ी भूमि पर अव्यवस्थित कचरा पड़ा हुआ मिला। टीम ने सुझाव दिया कि इस स्थान को सीसी निर्माण द्वारा समतल कर पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे आसपास की जनता को राहत मिलेगी।

सिताराम जी की बावड़ी क्षेत्र में दुकानों के बाहर बने नालों की शिफ्टिंग को भी अत्यावश्यक बताया गया। वहीं, बिजली के खंभे और सड़क के बीच उगे पेड़ों की स्थिति को भी सुधार की श्रेणी में चिन्हित किया गया।
हरी शेवा धाम के पीछे नगर निगम द्वारा उपयोग में लिए जा रहे कचरा ऑटो टिपरों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध व गंदगी फैल रही है। वहीं, सिटी सेंटर मॉल के पास स्थित कचरा स्टैंड पर भी गंदगी का अंबार देखा गया। टीम ने सुझाव दिया कि इस स्थान की सफाई कर वहां फल विक्रेताओं की रेहड़ियों को स्थापित किया जाए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार हो सके।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि संबंधित विभाग संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें, तो क्षेत्र की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है।
इस अवसर पर बाबूलाल टाक, संजय राठी, केदार जागेटिया, कमल कोठारी, किशोर लखवानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












