स्व. रतन टाटा की प्रथम पुण्य तिथि पर किसान कुल्फी बनेड़ा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित व विशाल भजन संध्या कार्यक्रम संपन्न

प्रभु लाल लोहार
भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा कस्बे में स्थित घाटी वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में किसान कुल्फी बनेड़ा के ऑनर जमनालाल माली द्वारा भारतीय उद्योगपति टाटा समूह में संस के अध्यक्ष और भारत रत्न स्वर्गीय श्री रतन टाटा की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात सभी भक्तजनों पर संत महात्माओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लिया वह निर्गुणी भजनों के सम्राट भजन गायक मुकेश सैनी द्वारा बहुत ही शानदार निर्गुणी भजनों की प्रस्तुति दी भक्तों द्वारा बताया गया कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल बनेड़ा ही नहीं बल्कि पूरे देश में गौरव की बात है इस मौके पर टाटा मोटर्स पवन फिटनेस सेंटर भीलवाड़ा बाय पास के मालिक मनोज जी भंडिया द्वारा किसान कुल्फी के ओनर जमनालाल माली को साफा बंधवाकर स्वागत किया और₹11000 रुपए की नगद राशि भेंट की वह टाटा कंपनी द्वारा बताया गया कि भारत देश में यह सबसे अनोखी पहल है जमनालाल माली द्वारा बताया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में संत महात्मा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु व ग्राम वासी उपस्थित हुए इन सभी का में दिल से आभार व्यक्त करता हूं और ऐसा ही प्रेम बना रहे।











