लोकसभा चुनाव 2024

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, 24 जुलाई से आवेदन शुरू, दो हजार रूपये प्रति माह भत्ता देय

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ, 2 हजार रूपये प्रति माह देय, पढ़े पूरी खबर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु आनलाईन पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमे अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। जुली ने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेईंग गेस्ट के रुप में) अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली- पानी इत्यादि सुविधा हेतु पुनर्भरण के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेशित होने की तिथि से 2 हजार रुपये प्रति माह प्रति वर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) देय हैं.

जुली ने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 इस प्रकार कुल 5500 छात्रों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े वित्तीय जरूरत का समाधान एसबीआई लाइफ-स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस प्लान-SBI LIFE SMART CHAMP INSURANCE

बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी

मुख्यमंत्री जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में इन्होंने जीता एक लाख का पहला, 50 हजार दूसरा, 25 हजार का तीसरा प्राइज

Back to top button