टुंडी न्यूजShort News
टुण्डी में फिर हाथियों के झुंडों ने मचायी भारी तबाही घर समेत फसलों का भारी नुक़सान की खबर

- टुण्डी
वैसे तो टुण्डी को हाथियों का शरणस्थली के रूप में ख्याति प्राप्त हो चुका है परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से यहां के लोगों में भय के साथ साथ नुकसान भी बीच-बीच में एक बड़ी समस्या बनती जा रही है।
ज्ञात हो कि शनिवार की मध्य रात्रि कुल अठारह की संख्या में हाथियों का झुंड पूर्णाडीह पंचायत के कारीटांड गांव में आ धमके और श्यामसुंदर भोक्ता के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही गांव में लगे हरी सब्जियों को भारी नुक़सान की खबर है फिलहाल वन विभाग एवं गांव वालों की मदद से हाथियों को बड़ा नागपुर के रास्ते पहाड़ी होते हुए पीरटांड़ की ओर ले जाया जा रहा है समाजसेवी बालेश्वर मंडल ने हाथियों की झुंडों को भगाने में अहम् भूमिका निभाई है।