News
दिन भर चला राम-राम का दौर बाली मंडल उपाध्यक्ष,दुदनी पूर्व सरपंच को बाली पूर्व ऊर्जा मंत्री राणावत साहब को दी दीपावली की शुभकामनाएं

उपखण्ड बाली क्षेत्र बीजापुर बाली पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिँह राणावत दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर राम-राम का दौर चला बाली पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिँह राणावत उनके निवास पर दीपावली को मुँह मिठा करावाया बाली मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार माली, दुदनी पूर्व सरपंच बलवंतसिँह अन्य लोंगो ने दीपावली की शुभकामनाएं दी मंत्री साहब ने भी सभी को दीपोत्सव की बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया इस दौरान राणावत साहब ने कहा कि दीपावली पर पूजन के दूसरे दिन राम-राम करने की परम्परा अपने आप में अनूठी और महत्वपूर्ण है परिवार के सभी लोगों एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं छोटे, बड़ों का आशीर्वाद लेते तथा बड़े, सभी छोटों का आशीर्वाद देते हैं इससे संस्कारों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली बेहद खास रही।














