राम काज में बच्चे व मातृशक्ति भी पीछे नहीं, अयोध्या से आए अक्षत घर घर पहुंचाने की तैयारियों में जुटे
सादड़ी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम काज के लिए जनसहभागिता से स्वस्फूर्त कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों शोरों पर है। बच्चे व मातृशक्ति भी राज काज में पीछे नहीं दिख रही। बच्चे शीतकालीन अवकाश का उपयोग अयोध्या से आए अक्षत को घर घर पहुंचाने के लिए छोटी छोटी कागज के पर्यावरण हितैषी लिफाफे तैयार करने में कर रहे हैं तो मातृशक्ति भी मंगल गीतों के साथ बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ स्वयं भी इस पवित्र कार्य में जुट गई है।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति सादड़ी के वार्ड नं15के प्रमुख अरविंद परमार ने बताया कि वार्ड समिति की बैठक में अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त वार्डवासियों से आह्वान किया तो उपस्थित मातृशक्ति ने राम काज में अपनी सहभागिता की इच्छा जताई इस पर उनके जिम्मे वार्ड के घर घर अक्षत पहुंचाने हेतु कागज के लिफाफे तैयार कर उसमें अक्षत डालने का काम उनके जिम्मे किया।
इस पर वार्ड की मातृशक्ति नयना, ममता, लजुबेन, कमला बाई, सरसों बाई, शांति बाई के नेतृत्व में जुट गई। घर के काम काज पूरे करने के बाद एक जगह एकत्रित हो मंगलगीत के साथ यह कार्य करने लगी। बच्चे भला पीछे रहते, उन्होंने भी राम काज में सहयोग की जिद पकड़ ली।
पिंकी, ध्रुवी, दक्ष, क्रिश ने शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग इस पवित्र कार्य में करना शुरु कर दिया और वे भी इस काम में जुट गए। देखते ही देखते वार्ड नं15 के सभी घरों के लिए अक्षत वितरण हेतु कागज के लिफाफे तैयार कर उसमें अक्षत रखें। लिफाफे पर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन स्थानीय महादेव मंदिर में यज्ञ व भजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण भी लिख दिया।
मातृशक्ति व बच्चों के इस कार्य की वार्डवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। आज आयोजित नगर समिति में भी इसकी चर्चा हुई और अन्य वार्ड में भी यह नवाचार करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि वार्ड नं 15 में 31 दिसंबर से 7 जनवरी के मध्य घर घर जाकर अक्षत के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण दिया जाएगा।
One Comment