News

“अरुणोदय-2025” वार्षिकोत्सव में निखरी प्रतिभा और संस्कार की झलक

स्वामी अच्युतानंद के सानिध्य में हुआ गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास का भव्य आयोजन

  • भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास द्वारा संचालित गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास, अंबेडकर नगर में रविवार को वार्षिकोत्सव ‘अरुणोदय-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय समारोह में विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी निष्ठा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ पावन दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। समारोह को स्वामी अच्युतानंद का दिव्य सानिध्य प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को जीवन में संयम, सेवा और संस्कार का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो व्यक्ति को विनम्र और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाती है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह थे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “हमारे जीवन के सभी कार्य कृ चाहे शिक्षा हो, व्यापार हो या धन अर्जन सबका आधार हिन्दू जीवन दर्शन होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि धन को केवल निजी उपभोग का साधन न मानकर ‘प्रसाद’ के रूप में देखा जाना चाहिए, जिसे सेवा और दान के माध्यम से समाज में पुनः वितरित करना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने छात्रों को निस्वार्थ कर्म, अनुशासन और धर्मपरायणता को जीवन का मूल मंत्र अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने की। उद्योगपति एवं समाजसेवी बनवारीलाल मुरारका मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी ममता मोदानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर, छात्रावास अध्यक्ष गणेश सुथार और सचिव विशाल गुरुजी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रन्यास के सचिव रवींद्र मानसिंहका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों, शिक्षा, सामाजिक सेवा, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रावास विद्यार्थियों में न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित कर रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 15 at 18.04.45
छात्रों का मनमोहक प्रदर्शन-

समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष भर की गतिविधियों का एलईडी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसने सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक गीत, अंग्रेजी नाटक, महाराणा प्रताप पर आधारित नाटक, देशभक्ति गीत ‘नीला घोड़ा’ पर नाट्य प्रस्तुति और योगासन प्रदर्शन प्रस्तुत किए।
शिखा अग्रवाल के निर्देशन में प्रस्तुत नाटकों और अभय सोनी व दारा सिंह द्वारा तैयार किए गए संगीत ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। बाँसुरी वादन और जिमनास्टिक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और लम्बे समय तक तालियों की गूंज सभागार में बनी रही।

भामाशाहों का अभिनंदन-

प्रन्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी भामाशाहों और सहयोगियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, उद्योगपति बनवारीलाल मुरारका, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण डाड, बलराम सोडानी, कृष्णगोपाल सोडानी, बनवारीलाल सोमानी, सुनील बांगड़ सहित अन्य समाजसेवियों का सम्मान किया गया।

छप्पन भोग और योग सत्र-
समारोह में छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही योग शिविर का आयोजन श्री राम योगा सेंटर के गोकुल शर्मा और सहयोगी अभिश्रुता के मार्गदर्शन में किया गया। महाराणा प्रताप पर आधारित नाटक का निर्देशन राजेश जीनगर ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन विनती तापड़िया और राजेश जीनगर ने सहजता और आकर्षक ढंग से किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास सचिव विशाल गुरुजी ने सभी अतिथियों, भामाशाहों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button