News
अवैध धंधे को बंद करना पहली प्राथमिकता – पूर्वी टुंडी के नये थानेदार रवि कुमार

टुण्डी —दीपक पाण्डेय — धनबाद एसएसपी द्वारा नये आदेश जारी करते हुए पूर्वी टुंडी के पूर्व थानेदार तारिक़ वसीम को लाईन क्लोज़ करते हुए नये थानेदार के रूप में रवि कुमार को पदस्थापित किया है।
Read Also – मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत बनने वाली पुल निर्माण कार्य का टुण्डी विधायक द्वारा शिलान्यास
पदभार ग्रहण करने के बाद नये थानेदार ने कहा कि पूर्वी टुंडी की जनता को एक अच्छी और स्वच्छ प्रशासन मुहैया कराया जाएगा साथ ही हर अवैध धंधे पर नकेल कसी जायेगी।
Read Also – सब्जियों के उचित मूल्य नहीं मिलने से परेशान बाबूराम हेंब्रम