रानी ब्लॉक के इंदर वाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

- रानी।
रानी नैशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड पास कर रचा इतिहास ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओजस रावल के निर्देशन मे मिली सफलता
पाली जिले के रानी ब्लॉक स्थित इंदरवाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है केंद्र ने हाल ही में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) की सख्त जाँच में सफलता प्राप्त कर यह प्रमाणन हासिल किया है

स्वास्थ्य विभाग की यह उपलब्धि न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य केंद्र की टीम को विशेष रूप से बधाई दी जा रही है जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की और गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने का काम किया स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मरीजों की सुविधा दवा उपलब्धता स्वच्छता समय पर सेवाएं और रिकॉर्ड प्रबंधन जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बेहतरीन प्रदर्शन किया NQAS एक राष्ट्रीय स्तर की मूल्यांकन प्रणाली है जो स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मानक सुनिश्चित करती है
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओजस रावल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इंदर वाड़ा स्वास्थ्य केंद्र की यह बड़ी उपलब्धि पूरे रानी ब्लॉक के लिए गौरव की बात है यह हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और सेवा भावना का परिणाम है हम प्रयासरत हैं कि ब्लॉक के अन्य केंद्र भी इसी तरह गुणवत्ता मानकों को पूरा करें स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इस मॉडल को अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू करने की योजना बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें इंदर वाडा के अधिकारी मोहनलाल एन म आशा डिम्पल राजपुरोहित पूनम सुमन राधा गुजर सहित फील्ड कार्मिक समस्त ब्लॉक की इंश्योरेंस टीम सेक्टर इंचार्ज की भागीदारी से यह संभव हो पाया है












