SportsNews

सादड़ी में गौतम ऋषि टीम की चमक, छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बनी विजेता

सादड़ी में छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिताः ईटन्दरा मेड़तियान को हराकर गौतम ऋषि सादड़ी टीम बनी विजेता

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

बाली/सादड़ी  डीएमबी राउमावि में आयोजित छह दिवसीय शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला गौतम ऋषि सादड़ी टीम और ईटन्दरा मेड़तियान टीम के बीच हुआ, जिसमें गौतम ऋषि सादड़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईटन्दरा मेड़तियान टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।

ईटन्दरा मेड़तियान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 70 रन बनाए। इसके जवाब में गौतम ऋषि सादड़ी टीम ने मात्र 7 ओवर में 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। सादड़ी टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईटन्दरा मेड़तियान टीम के गेंदबाजों को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया और आसानी से जीत हासिल की।

प्रतियोगिता में पाली, जालोर और सिरोही के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 25 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था। समापन पर गौतम ऋषि सादड़ी टीम को विजेता का खिताब और ईटन्दरा मेड़तियान टीम को उपविजेता का खिताब दिया गया।

इस मौके पर गोविंद मीणा, दिनेश मीणा, थानाराम मीणा,रमेश मीणा, दिनेश, मोतिलाल, पदमाराम बलाना, पुखराज,रामलाल, कपुरराम, महेंद्र, जीतू, सोहनलाल, प्रभूलाल, सुरेश जूना, नारायण जुणा, शंकरलाल, श्रवण माली, जितेंद्र जैन,सुंदरलाल, विमल त्रिवेदी, चौथाराम दे देवासी, चेलाराम,भैराराम राजपुरा, घीसाराम, अशोक राजपुरा, मदन, अमृत,सुखराम जाट, दिलीप मेवाड़ा, ललित नारलाई, जगदीशनारलाई, बंशीलाल, हितेश, हीराराम, प्रवीण, कमल, विशाल,नाथाराम, कीकाराम, जोधाराम जूना, विक्रम, निकेश, संदीप,मांगीलाल, फूलचंद, मनोहर लाल, नगराज, किशोर, लक्ष्मण,प्रकाश, गणेश, श्रवण, लालाराम, हकाराम, किशन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button