News

सार्वदेशिकक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य को आर्य समाज पाली की श्रद्धांजलि

  • पाली

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

आर्य समाज को अंतिम क्षण तक अपना नेतृत्व प्रदान करने वाले सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी प्रधान और आर्य जगत के लिए प्रेरणास्रोत एवं आदर्श सुरेश चंद्र आर्य (अग्रवाल) का रविवार 26 अक्टूबर को उनके निवास 12, रॉयल क्रिसेंट, असोपालव बंगले के पीछे, जैड्स हॉस्पिटल के पास, थलतेज, एसजी हाईवे, अहमदाबाद 380059 में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सोशल पर वायरल होने ही समस्त आर्य जगत में “शोक की लहर फेलगई।

 

आर्य समाज पाली, महिला आर्य समाज पाली और आर्य वीर दल पाली के संयुक्त तत्वावधान में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आर्य समाज की अपूरणीय क्षति बताकर शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

IMG 20251027 WA0012 IMG 20251027 WA0015

आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि वे आर्य समाज की वैश्विक सर्वोच्च संस्था, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी प्रधान थे। उनके निधन से विश्व भर में समस्त आर्य समाज में, जिसका उन्होंने लंबे समय तक नेतृत्व किया था, “गहरी क्षति” की लहर दौड़ गई है।

इस अवसर पर आर्य समाज प्रधान मगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, वरिष्ठ सभासद पुनमचन्द वैष्णव, एडवोकेट कुन्दन चौहान, करण आर्य। आर्य वीर दल की और से संरक्षक धनराज आर्य, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, शाखा नायक रीकू पंवार, सचिन कुमावत, सिद्धार्थ आर्य महिला आर्य समाज की और से- उप प्रधाना निर्मला मेवाडा, सचिव छवि आर्या, आर्य विरांगना पायल आर्या योगेश्वरी आर्या आरती आर्या सहित कई जने मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button