ओजोन परत के संरक्षण के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी -माली

सादड़ी। ओजोन परत हमारे लिए जीवन रक्षा कवच है, इसमें छेद होना चिंता का विषय है। इसके संरक्षण हेतु पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। उक्त उद्गार अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास सादड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित ओजोन दिवस संगोष्ठी में व्यक्त किए।

माली ने कहा कि सीएफसी गैस, पालीथिन का उपयोग कम से कम करने व पौधरोपण करने से हम ओजोन परत को बचा सकते हैं। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इससे पहले लकमाराम परिहार व सुमन कुमारी के निर्देशन में निबंध व चार्ट प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व प्रधानाध्यापक राजकुमार मेघवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रमोद कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16सितंबर को मनाया जाता है।











