News
जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

Khushal Luniya
Desk Editor
"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
श्रीगंगानगर। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 शनिवार को जिले के 22 केन्द्रों पर आयोजित होगी।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने परीक्षा कार्य के लिये नियुक्त समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा की गोपयनीयता व संवेदनशीलता के मद्देनजर पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय परित्याग नहीं करेंगे।
परीक्षा डयूटी संबंधी किसी प्रकार की लापरवाही व अनियमितता की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।