News

डीएमबी राउमावि सादड़ी में कैरियर मेले का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

सादड़ी।  डीएमबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में आज कैरियर मेले का भव्य आयोजन परीक्षा पे चर्चा के बाद किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

IMG 20250210 WA0074 IMG 20250210 WA0063

प्रतियोगिताओं में दिखी छात्रों की प्रतिभा

कैरियर मेले के तहत कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी, कृषि मॉडल प्रदर्शनी, कैरियर संबंधी स्टॉल, चार्ट प्रदर्शनी, मॉडल रोबोटिक्स, वेल्डिंग वर्क्स, कारपेंट्री और फोटोग्राफी शामिल थे। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को अपनी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल दिखाने का अवसर मिला।

IMG 20250210 WA0077

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य (शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रथम) छगनलाल भाटी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को मेहनत और लगन के साथ अपने करियर की दिशा तय करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश पुरी गोस्वामी और मोहनलाल जाट ने किया, जबकि मीठालाल बोराणा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


  • मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज और अर्जुन ने प्राप्त किया।
  • द्वितीय स्थान सम्पत सुधार को उनके कृषि मॉडल और ऊर्जा परिवर्तन मॉडल के लिए दिया गया।
  • तृतीय स्थान अशोक श्रवण को मूर्तिकला प्रतियोगिता में मिला।

छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा आयोजन

इस कैरियर मेले ने छात्रों के भीतर प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके करियर संबंधी ज्ञान को भी बढ़ाया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button