
- पाली।
गांव नौख ब्यावर हाल शिव नगर पाली निवासी हरियावल रावल परिवार के डाँ. रोहित रावल एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कला, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एजुकेशन डिपार्टमेंट में विभागाध्यक्ष नियुक्त किये गये है ।
डॉ. रावल भारतीय औद्योगिक संस्थान आई आई टी बनारस से डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त है। वर्तमान में विभाग में विशेष शिक्षा से संबंधित एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का संचालन कर रहे थे। यह पाठ्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रमाणित है। डॉ. रावल ने ही इस पाठ्यक्रम का प्रस्ताव बनाकर भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली को भेजा और मान्यता दिलवाने में अग्रणीय भुमिका में रहे।
डॉ रोहित रावल ने एक साक्षात्कार में इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और बहन को दिया। उन्होंने कहां की बचपन से कालेज की पढ़ाई तक माता पिता मार्गदर्शन और उत्साह वर्धन करते रहे उन्हीं की प्रेरणा और आर्शीवाद से मैं इस पद तक पहुंचा हूं । डां. रावल के पिता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बल्दों की ढाणी पाली में प्रधानाध्यापक है। बहन नीतिज्ञा रावल विधुत विभाग रावत भाटा में कनिष्ठ अभियंता है जबकि माता गायत्री रावल बांगड़ कॉलेज पाली में नर्सिंग अधिक्षक है।
इस उपलब्धि पर हरियावल रावल परिवार और समाज के गणमान्य जनों ने खुशी जाहिर कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञातव्य रहे की रावल परिवार शिक्षित एवं सामाजिक कुरितियां एवं अंधविश्वास मुक्त है। पिछले दिनों मां की मृत्यु पर इस परिवार ने मृतक भोज की जगह मां की स्मृति में वृक्षारोपण कर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया था।