धणा गांव में क्षत्रिय सरगरा समाज के स्नेह मिलन एवं प्रतिभावान सम्मान-समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के धणा गांव में क्षत्रिय सरगरा समाज का स्नेह मिलन एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई । इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर भामाशाह की ओर से बोलियां लगाई गई । समाज बन्धुओं ने बढ़-चढकर भाग लिया । बैठक में मौजूद 32 गांव भीम पट्टा के सभी समाज बंधुओ मिलकर स्नेह मिलन समारोह 2 जून को फाइनल की है । इस स्नेह मिलन एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान-समारोह आयोजित होगा ।
इस मौके पर पंच पटेल वालाराम लापोद , भीमजी किरवा , ओटाराम धणा , ताराराम धणा , गमाराम धणा , बाबुलाल नर्सिंग पिचावा , बाबुलाल , मांगीलाल भाचुंदा , भरत गेहलोत कोसेलाव , रमेश बालराई , सोनजी खिमाडा , हरिराम केनपुरा , मुकेश लापोद , जगदीश बाबागांव , सुरेश धणा , उमाराम लापोद , हंसाराम बड़ली सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे ।
One Comment