Breaking News
पानी का बिल एक मुश्त जमा कराने पर पैनल्टी राशि में 31 मई तक मिलेगी छूट
सुमेरपुर । पानी के कनेक्शन के बिल की बकाया राशि 31 मई तक चुकाने पर ब्याज व जुर्माने पर छूट दी जाएगी । जलदाय विभाग साण्डेराव जेईएन प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि नगर सहित ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के 31 मार्च तक के जल प्रभार की बकाया राशि 31 मई तक एक मुश्त जमा कराए जाने पर शत्-प्रतिशत छूट दी जाएगी । समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवें ।
One Comment