पाली में आयोजित विशेष बैठक में मंत्री कुमावत ने की अहम घोषणाएं, कहा – निराश्रित गौवंश को मिलेगा सहारा

गौशाला संचालकों और पशुपालकों के हित में राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध – कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत
पाली। राज्य के पशुपालन मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में पाली जिले के गौशाला संचालकों और पशुपालकों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और आगामी प्रयासों की जानकारी दी। मंत्री कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालकों और गोपालकों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है और गौवंश संरक्षण व संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है और यह समाज की आस्था का केंद्र है। हमें गौ सेवा को अपना धर्म समझकर कार्य करना चाहिए। मंत्री कुमावत ने बताया कि गाय का गोबर कई लाभकारी उत्पादों के निर्माण में इस्तेमाल होता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
बैठक में मंत्री कुमावत ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान में बढ़ोतरी, गौवंश और नंदी संवर्धन के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिले में मोबाइल वेटरनरी यूनिट, नि:शुल्क चिकित्सा वैन, पशु चिकित्सकों की नियुक्ति, बछड़ियों की संख्या बढ़ाने की केंद्र व राज्य सरकार की योजना तथा अनुदान सहित अन्य सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की जिन गौशालाओं में वर्तमान में गौवंश की संख्या कम है, वहां सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश को पहुंचाकर उनकी देखरेख सुनिश्चित की जाए और गौशालाओं को सरकारी अनुदान दिलवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार निराश्रित गौवंश को आश्रय देने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
गौशाला संचालकों और पशुपालकों द्वारा बैठक में रखे गए सुझावों और समस्याओं को मंत्री ने गंभीरता से सुना और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पशुपालकों और गौशाला संचालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें हर संभव सहयोग मिले।
इस मौके पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिले में संचालित गौशालाओं और चल रहे कार्यों की जानकारी दी। पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने भी अपने सुझाव रखे। राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष गिरधारी सिंह ने गौशाला संचालकों की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से सामने रखा।
बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ओपी बुनकर और उप निदेशक डॉ. मनोज पंवार ने विभागीय योजनाओं, गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान और सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी सिंह पंवार, पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी, संतोष महाराज (देवाशीष गौशाला सेवा संस्थान), मोती सिंह राजपुरोहित, भीम सिंह, सुनील भंडारी सहित बड़ी संख्या में गौशाला संचालक और पशुपालक उपस्थित रहे।
गौशाला संचालकों ने राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।