News

पीएम श्री बालिका विद्यालय सहित सादड़ी के राजकीय विद्यालयों की मेगा पीटीएम में विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति व अपार आई डी को लेकर की चर्चा

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों व शिक्षकों के बीच विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति व अपार आई डी को लेकर चर्चा हुई।

पीटीएम प्रभारी मधु गोस्वामी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार आज सुबह 11बजे मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें 21-22जनवरी को आयोजित दक्षता आकलन परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अभिभावकों से चर्चा की गई।इसी प्रकार अपार आई डी को लेकर आ रही कठिनाइयों को लेकर भी चर्चा की गई।शाला दर्पण प्रभारी कन्हैयालाल ने अपार आई डी के लिए आवश्यक दस्तावेजों व प्रक्रिया की जानकारी दी।

कक्षाध्यापकों महावीर प्रसाद कविता कंवर मनीषा ओझा प्रकाश कुमार शिशोदिया वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा ने भी अभिभावकों को उनके विद्यार्थियों की शैक्षिक व सहशैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया तथा उनके सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की। मनीषा सोलंकी ने एम डी एम तथा पन्ना धाय बाल गोपाल योजना की जानकारी दी। अभिभावकों ने भी उपयोगी सुझाव दिए।

इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन भी उपस्थित रहीं। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियों का झूपा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौखाजी बस्ती, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणो का अरट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भागी बावड़ी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय खूणी बावड़ी में भी मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार आज मेगा पीटीएम आयोजित की जानी थी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button