Breaking News

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम: अध्यापक घर-घर कर रहे सर्वे

सुमेरपुर।

उपखंड के पावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है ।

प्रवेशोत्सव प्रभारी ईश्वरदास मीना के अनुसार इस साल नवीन शैक्षणिक सत्र 2024_25 में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार डिजिटल प्रवेशोत्सव एप के माध्यम से अध्यापकों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है । सर्वे के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुल विद्यार्थियों में से से नामांकित , अनामांकित तथा ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है । चिन्हित अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से पुनः जोड़ा जाएगा । साथ ही प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है । व्याख्याता पूजा कुमारी , सुमेरसिंह राठौड़ , लच्छाराम मेघवाल व भीकसिंह जोधा द्वारा समस्त रिकॉर्ड संधारित किए जा रहे हैं । पीईईओं हरीशचंद्र जोशी द्वारा इसकी प्रभावी मोनिटरिंग व निरीक्षण भी किया जा रहा है ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button