भीलवाड़ा न्यूजNews

भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने ट्रैक पर निकाली पहली साइकिल रैली

सांसद के हाथों नवनिर्मित साइकिल ट्रैक का लोकार्पण हुआ

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा।  यूआईटी भीलवाड़ा द्वारा तैयार किए गए जोधरास आरओबी से आरजिया चौराहे तक के 3.5 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक का सासंद दामोदर अग्रवाल के द्वारा आज विधिवत फीता काट कर लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, यूआईटी सचिव ललित गोयल सहित यूआईटी के अनेक अधिकारी, स्टाफ एवं भीलवाड़ा साइकिल क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि भीलवाड़ा साइकिल क्लब सहित अनेक संगठनों द्वारा लंबे समय से भीलवाड़ा में एक साइकिल ट्रैक की मांग की जा रही थी उसी को दृष्टिगत रखते हुए यूआईटी भीलवाड़ा द्वारा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा यह साइकिल ट्रैक निर्मित किया गया।

इस साइकिल ट्रैक पर साइकलिंग हेतु दो लेन बनाई गई है। एक लेन जाने के लिए दूसरी लेन आने के लिए। इस प्रकार जाने और आने में कुल 7 किलोमीटर की साइकलिंग की जा सकती है। दोनों लेन पर दूरी दर्शाने वाले संकेतक भी लगे हुए हैं। जगह-जगह विश्राम के लिए कुर्सियां लगाई गई है। अंधेरे में भी साइकिलिंग सुचारू रूप से की जा सके इसके लिए लाइटिंग व्यवस्था भी की गई है।

आज इस नवनिर्मित साइकिल ट्रैक पर भीलवाड़ा साइकिल क्लब के सदस्यों ने एक विशाल साईकिल रैली भी निकाली। रैली को सांसद एवं उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हरी झंडी देखकर रवाना किया गया।

इन्होंने चलाई नए ट्रैक पर साइकिल

यूआईटी द्वारा नवनिर्मित साइकिल ट्रैक पर आज विधिवत फीता काटने के बाद जिला कलेक्टर नामित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल, यूआईटी एसई योगेश माथुर, एक्सईएन केजी नागर, राम प्रसाद जाट, तहसीलदार नीरज रावत, जेईएन किशोर इसरानी, अन्य स्टॉफ सदस्यों सहित भीलवाड़ा साइकिल क्लब के सदस्यों में अरुण संतोष मुछाल, सुरेश बंब, मुकेश सामरिया, मुकेश कुमावत, राकेश सक्सेना, राजकुमार अजमेरा, इकबाल सिंह, धर्मेंद्र खटोड़, प्रदीप विजयवर्गीय, रघुवीर कुमावत मुकेश टांक, यश झुरानी, विनोद झुरानी, रामचंद्र मूंदड़ा, अमित पुरोहित, सत्यनारायण राठी भेरूलाल सुवालका, सुरेंद्र छिपा, मंजू छिपा, योगेश लड्ढा, रवि मुंडानिया, भूपेंद्र मोगरा, आदि सभी ने आने जाने के लिए बने दोनो लेन को मिलाकर कुल 7 किलोमीटर लंबी साइकलिंग की।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button