News

महिला सशक्तिकरण के लिए बनेड़ा ब्लॉक में कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

पंचायत समिति बनेडा में आयोजित एक कार्यशाला में महिलाओं को सशक्तिकरण की जानकारी दी गई।
महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय बैठक व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा डॉक्टर सरफराज अली खान ने आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत ब्रेस्ट कैंसर और गर्भाशय कैंसर जैसे असाध्य रोग के लक्षण और उपचार के बारे में बताया।तथा उपस्थित महिलाओं से निवेदन किया कि सभी महिलाओं को इन बीमारियों के बार में जानकारी दे।

इस दौरान पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक गंगा दाधीच ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी कार्यशाला में महिला पर्यवेक्षक जमना आर्य राजीविका के पूजा यदुवंशी ने महिलाओं मानसिक उत्पीड़न सहन नहीं करें व शिक्षा पर जागरूक होने का संदेश दिया नदी के शिक्षा पर जागरूक होने का संदेश दिया बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना सशक्त बनाने पर बताया गया पंचायत समिति स्वयं सिद्धाभवन में आयोजित कार्यशाला में विकास अधिकारी धर्मपाल जी एवं प्रगति प्रसाद पंचायती अधिकारी सरला भाटिया जी महिलाओं को विभिन्न लाभ वाली योजनाओं की भी जानकारी दी गई महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को बताया कार्यशाला से पूर्व जागरूकता रैली निकाली गई पंचायती समिति से शकुंतला कांटिया सहायका प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पंचायत की कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई कोर्ट से वकील फारुक खान पठान द्वारा बाल विवाह के बारे में नियमों की जानकारी दी गई

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button