Breaking News
सुमेरपुर : पावा में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की जयंती मनाई
सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव के मैन बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रविवार को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर बाबासाहेब की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए । इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने और उनके अधूरे मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । इस मौके पर मोहनलाल गहलोत , मांगीलाल सोलंकी , सकाराम मेघवाल , मनीष सागर , सोहनलाल इमलोहा , हेमराज महावर , प्रवीण सोलंकी , दिनेश कुमार , रमेश सोलंकी , रणछोड़ कुमार , कालूराम , प्रवीण माधव बसंत , पीसी सोलंकी , सवाराम राणा हिंगोला , कृष्णा , भावेश , करण , ईश्वर , विक्रम , धीरज ग्रामीण मौजूद रहे ।दो