EDUCATIONSCHOOLShort News

सादड़ी: सरकारी स्कूले एक शिक्षक के भरोसे, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर विभाग ने दो शिक्षको को इन विद्यालय में नियुक्त किया है।

सादड़ी।

नगर के रणकपुर रोड मोडिया मगरी, सेवटो का बेरा, भील बस्ती, चोर बावड़ी के सरकारी विद्यालय मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रहे है। क्षेत्र में अभावग्रस्त जीवनयापन करने वाले परिवारों के बच्चे इन विद्यालय में पढ़ते है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से धरना प्रदर्शन पर विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की गई.

सादड़ी नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने बताया कि इन क्षेत्रों में एक शिक्षक के भरोसे स्कूलें चल रही है। ग्रामीणों की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी देसूरी को पत्र लिखा गया। परिणामस्वरूप प्रशासन ने दो शिक्षको को लगाने की मांग तुरंत स्वीकार की है।

यह भी पढ़े    ‘वेदशास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन’ की ओर से ‘हिन्दुत्व के आधारस्तंभ’ पुरस्कार देकर सम्मान

इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लालसिंह देवासी, राकेश मेवाडा नेता प्रतिपक्ष, जगदीश भील युवा अध्यक्ष गोडवाड आदिवासी भील समाज, पार्षद दिनेश मीणा पूर्व अध्यक्ष न. पा. सादड़ी, वार्ड पार्षद, नवीन कुमार मीणा, मांगीलाल भील, हितेश माली, मनोज कुमार, रमेश मीणा, अशोक भील, पूर्व पार्षद मोतीलाल मीणा, राजू मीणा, रमेश कुमार मीणा, रमेश ढोली, कन्यालाल मीणा, कोनाराम मीणा, भवर माली, हेमलता भील, राधा भील, चन्दा भील, गुनिया कुमारी, ममता भील, रेखा मीना सहित सैकड़ों ग्रामीण धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button