खिमेल स्थित दिव्य देव दरबार जन कल्याण समिति विभिन्न अनुष्ठान का समापन आज होगा

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी समीपवर्ती दिव्य देव दरबार जन कल्याण समिति खिमेल के तत्वावधान में चल रहे स्वर्ण भस्म सहित विभिन्न अनुष्ठान का समापन आज शरद पूर्णिमा पर होगा।
दिव्य देव दरबार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पोकर लाल चौधरी ने बताया की दिव्य देव दरबार खिमेल के अघोरी सुरज नाथ महाराज के सानिध्य में आम जन के कल्याण के साथ साथ समस्याओं के समाधान के लिए प्रथम नवरात्रि से प्रारंभ हुए।
भैरव अनुष्ठान महालक्ष्मी अनुष्ठान सहित दीपदान कार्यक्रम व हवन अनुष्ठान आचार्य हितेंद्र शास्त्री के सानिध्य में 21 पंडितों के सानिध्य में 17 दिनों से अनवरत रूप से ज़ारी हे अघोरी सुरज नाथ महाराज ने बताया की मंगलवार को शरद पूर्णिमा पर समापन होंगा।
इस अवसर पर बालोतरा पुणे, महाराष्ट्र सहित राजस्थान क्षैत्र के विभिन्न स्थानों के श्रद्धालुओं ने इस हवन अनुष्ठान में अपनी आहुतियां दी इस अवसर पर सोनू सरकार छोटु नाथ भभूताराम हर्ष गर्ग प्रवीण मीणा सकाराम प्रजापत सहित अन्य भाविक व्यवस्था में लगे हुए हैं।













